Friday, October 6, 2023

हाँ मैं कुछ सपने बुनता हूँ

 हाँ मैं कुछ सपने बुनता हूँ



 हाँ मैं कुछ सपने बुनता हूँ

आशा और निराशा के
पल जब जीवन में आते हैं
तब मैं आशा को चुनता हूँ

हाँ मैं कुछ सपने बुनता हूँ

जिंदगी के हर सवाल पर
जब दिल दिमाग़ टकराते हैं
तब मैं दिल की सुनता हूँ

हाँ मैं कुछ सपने बुनता हूँ

छोटे छोटे स्वार्थ की खातिर
जब लोग दग़ा दे जाते हैं
तब मैं शिकवे ना करता हूँ

हाँ मैं कुछ सपने बुनता हूँ

- रवीश कुमार

No comments:

Post a Comment

फ्रायड के मनोवैज्ञानिक विचारों का विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सम्बन्ध में अध्ययन ( Stage of Personality Development)

विद्यार्थी जीवन ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है। वैश्विक स्तर पर बालक के आधिकारिक रूप से विद्यार्थी कहलाने की आयु भिन्न-भिन्न देशों ...