Friday, September 29, 2023

जरा सुस्ताने बैठे

 

ज़िन्दगी के लंबे सफर में
जरा सुस्ताने बैठे

कहाँ जाना था कहाँ पहुँचे
हिसाब लगाने बैठे

हिसाब किताब लगाया
तो पाया हमने

इस सफ़र का बड़ा हिस्सा
यूँ ही गँवाया हमने

जहाँ जाना था उसे भूल के हम
रस्ते के मुसाफिरों से निभाने बैठे

ज़िन्दगी के लंबे सफर में
जरा सुस्ताने बैठे

कहाँ जाना था कहाँ पहुँचे
हिसाब लगाने बैठे

- रवीश कुमार

No comments:

Post a Comment

फ्रायड के मनोवैज्ञानिक विचारों का विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सम्बन्ध में अध्ययन ( Stage of Personality Development)

विद्यार्थी जीवन ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है। वैश्विक स्तर पर बालक के आधिकारिक रूप से विद्यार्थी कहलाने की आयु भिन्न-भिन्न देशों ...