जेबों को बड़ी बनाते हैं लोग
लाजमी है कि हो जाएगी
जगह की कमी दिल में
इसलिए उसमें रहने वालों के
बाजार सजाते हैं लोग
दिल को छोटा कर करके
जेबों को बड़ी बनाते हैं लोग
लाजमी है कि ले आयेगीं
गलतफहमियाँ भारी जेबें
इसलिए सुकून और ख़ुशी
खरीदना चाहते हैं लोग
दिल को छोटा कर करके
जेबों को बड़ी बनाते हैं लोग
रवीश
कुमार
No comments:
Post a Comment