Wednesday, September 27, 2023

दिल को छोटा कर करके

 


दिल को छोटा कर करके
जेबों को बड़ी बनाते हैं लोग

लाजमी है कि हो जाएगी
जगह की कमी दिल में
इसलिए उसमें रहने वालों के
बाजार सजाते हैं लोग

दिल को छोटा कर करके
जेबों को बड़ी बनाते हैं लोग

लाजमी है कि ले आयेगीं
गलतफहमियाँ भारी जेबें
इसलिए सुकून और ख़ुशी
खरीदना चाहते हैं लोग

दिल को छोटा कर करके
जेबों को बड़ी बनाते हैं लोग

रवीश कुमार

No comments:

Post a Comment

फ्रायड के मनोवैज्ञानिक विचारों का विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सम्बन्ध में अध्ययन ( Stage of Personality Development)

विद्यार्थी जीवन ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है। वैश्विक स्तर पर बालक के आधिकारिक रूप से विद्यार्थी कहलाने की आयु भिन्न-भिन्न देशों ...